सोना को दुनिया का सबसे महंगे धातुओं में से एक माना जाता है

एक रिपोर्ट के दुनिया में लगभग 2 लाख टन सोना अबतक निकाला जा चुका है

आज आपको बताएंगे की भारत में कहां सबसे ज्यादा सोना निकलता है

भारत के कर्नाटक राज्य से सबसे ज्यादा सोना निकलता है

यहां से देश का 80 प्रतिशत से ज्यादा सोना निकलता है

ये सोना कर्नाटक के कोलार और उटी नाम के खानों से निकलता है

इसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है

आंध्र प्रदेश से लगभग 12 प्रतिशत सोना निकलता है

वहीं कुछ सोना  झारखंड के हीरबुद्दीनी और केंदरुकोचा की खानों से निकाला जाता है

सोना कैलेवराइट,सिल्वेनाइट,पेटजाइट और क्रेनराइट अयस्कों के रूप में भी मिलता है.