हरियाणा में कहां बनता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

जब भी बात भारी मशीन की बात होती है तो उसमें पहला नाम जेसीबा बुलडोजर का आता है

Image Source: freepik

सड़क की खुदाई हो, कुछ निर्माण करना हो या गिराना हो हर जगह बुलडोजर का यूज बढ़ा है

Image Source: freepik

चलिए आपको बताते हैं कि हरियाणा में कहां बनता है JCB बुलडोजर

Image Source: freepik

JCB कंपनी ने भारत में अपनी पहली यूनिट हरियाणा में ही शुरू की थी

Image Source: freepik

JCB की सबसे बड़ी और सबसे पहली निर्माण यूनिट फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में स्थित है

Image Source: freepik

कंपनी यहीं से हर साल हजारों यूनिट देश के हर हिस्से में भेजती है

Image Source: freepik

बल्लभगढ़ का प्लांट सिर्फ देश ही नहीं दुनियाभर में जेसीबी के सबसे बड़े प्लांट में से एक है

Image Source: freepik

यहां Backhoe Loaders, Wheeled Loaders और कई स्पेयर पार्ट्स बनते हैं

Image Source: freepik

इसके अलावा पुणे, महाराष्ट्र , जयपुर राजस्थान और गुजरात में जेसीबी कंपनी के प्लांट हैं

Image Source: freepik