मुंबई के किस इलाके में रहता था दाऊद इब्राहिम?

दाऊद इब्राहिम का जन्म 1955 में मुंबई में हुआ था

उसकी परवरिश मुंबई की एक झुग्गी बस्ती डोंगरी में हुई थी

उसका पूरा नाम शेख दाऊद इब्राहिम कासकर है

दाऊद इब्राहिम के पिता शेख इब्राहिम अली कासकर मुंबई पुलिस में हवलदार थे

वहीं भेंडी बाजार में भी दाऊद इब्राहिम की अवैध संपत्ति है

इस बाजार की एक इमारत हाजी इस्माइल मुसाफिरखाना दाऊद इब्राहिम रहता था

दाऊद इब्राहिम 1986 में इस इमारत के दूसरे फ्लोर पर रहा करता था

हालांकि दाऊद इब्राहिम ने 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के समय भारत छोड़ दिया था

वहीं दाऊद इब्राहिम बचपन से ही एक शाही जिंदगी जीना चाहता था, जिसके लिए वह कम उम्र से ही चोरी, डकैती में शामिल हो गया