भारत में कहां होती है मछलियों की बारिश?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आपने हमेशा आसमान से पानी की बारिश और बर्फ-बारी होते तो जरूर देखा होगा

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसमान से पानी की जगह मछलियां भी बरसती हैं

Image Source: pexels

मैक्सिको के पास स्थित होंडुरास देश दुनिया का वो देश है जहां 100 सालों से ज्यादा समय से आसमान से मछलियों की बारिश हो रही है

Image Source: pexels

इस देश में हर साल मछलियों की बारिश होती है,होंडुरास में बसंत ऋतु के आखिर में या फिर गर्मी के मौसम की शुरुआत के समय मछलियों की बारिश होती है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं ​कि भारत में कहां मछलियों की बारिश होती है

Image Source: pexels

भारत में कई जगहों पर मछलियों की बारिश होने का दावा किया गया है और इसके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं

Image Source: pexels

हाल ही में तेलंगाना के जगतियाल में आसमान से मछलियों की बारिश देखी गई थी

Image Source: pexels

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में भी मछलियों की बारिश की घटना देखी गई थी

Image Source: pexels

हालांकि ये तभी होती है जब छोटे जलीय जीव जैसे मेंढक, केकड़े और मछलियां वाटर स्पाउट्स में फंसकर आसमान की ओर चले जाते हैं, फिर उसके खत्म होने पर जमीन पर गिरती है

Image Source: pexels

वाटर स्पाउट्स तब बनते हैं जब हवा पानी के ऊपर टॉरनेडो बनाता है, इन्हें आमतौर पर जल बवंडर कहा जाता है

Image Source: pexels