कब बना था ​भारत का पहला विश्वविद्यालय​?​

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत में हजारों यूनिवर्सिटी हैं ज‍िनमें से कुछ सेंट्रल हैं तो कुछ स्टेट, डीम्ड या प्राइवेट है

Image Source: pexels

वहीं भारत में स्‍थित कई विश्वविद्यालय​ वर्षों पुराने भी है

Image Source: pexels

ऐसे में चल‍िए आज आपको बताते हैं क‍ि भारत का पहला विश्वविद्यालय​ कब बना था?​

Image Source: pexels

भारत का पहला विश्वविद्यालय​ तक्षशिला विश्वविद्यालय को माना जाता है

Image Source: pexels

इसकी स्‍थापना 700 बीसी यानी ईसा के जन्म से 700 साल पहले की गई थी

Image Source: pexels

मौजूदा समय की बात करें तो ये आज के पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित है

Image Source: pexels

वहीं भारत का आधुन‍िक सबसे पुराना और पहला विश्वविद्यालय सिनेट ऑफ सेरमपॉर कॉलेज है

Image Source: pexels

सिनेट ऑफ सेरमपॉर कॉलेज की स्थापना साल 1818 में कई गई थी

Image Source: pexels

वहीं सिनेट ऑफ सेरमपॉर कॉलेज को 1829 में विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था

Image Source: pexels