पहला रबर का कंडोम कब बनाया गया था?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने में सबसे मददगार कंडोम माना जाता है

Image Source: pexels

यह अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने में लगभग 98 प्रतिशत तक प्रभावी होते हैं

Image Source: pexels

वहीं पहले के समय में कंडोम जानवरों आंत से बनाए जाते हैं लेकिन आजकल यह रबर से बनाए जाते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं कि पहला रबर का कंडोम कब बनाया गया था?

Image Source: pexels

पहला रबर का कंडोम 1855 में बनाया गया था

Image Source: pexels

उस समय रबर के कंडोम काफी महंगे होने के कारण आसानी से उपलब्ध नहीं थे

Image Source: pexels

इसलिए ज्यादातर लोग उन्हें धोकर दोबारा इस्तेमाल करते थे

Image Source: pexels

1920 के दशक में वैज्ञानिकों ने लेटेक्स बनाने की विधि खोजी जो आज के कंडोम में प्रचलित है

Image Source: pexels

वहीं शुरुआती कंडोम निर्माताओं को 1918 तक कंडोम को काले बाजार में बेचना पड़ता थे

Image Source: pexels