जब बीयर की बाढ़ में हो गई थी इतने लोगों की मौत

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

बीयर की बाढ़ सुनने में यह बड़ा ही अजीब लगता है लेकिन सच है

Image Source: freepik

चलिए आपको बताते हैं कि जब बीयर की बाढ़ में हो गई थी इतने लोगों की मौत

Image Source: freepik

यह ब्रिटेन में हुई थी लंदन में Meux & Co. Brewery नाम की एक बीयर फैक्ट्री थी

Image Source: freepik

कंपनी में बड़े-बड़े लकड़ी के बैरल (हॉग्सहेड) में बीयर बनाई और स्टोर की जाती थी

Image Source: freepik

इनमें से एक विशाल लकड़ी का टैंक, जिसमें काफी बीयर थी अचानक फट गया

Image Source: freepik

इस टैंक के टूटने से चेन रिएक्शन हुआ और बाकी टैंक भी टूट गए

Image Source: freepik

लाखों लीटर बीयर एक साथ बाहर निकल आई और ऊंची लहरों में पास के इलाके में बहने लगी

Image Source: freepik

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन में आए इस बीयर के बाढ़ में 8 लोग मारे गए थे

Image Source: freepik

मरने वालों में ज्यादातर गरीब मजदूर और महिलाएं थीं जो पास के घरों में थीं

Image Source: freepik