मछली में कई तरह कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं

क्या आप जानते हैं कब मछली नहीं खाना चाहिए

बारिश के मौसम में मछली प्रजनन काल होता है

इस दौरान मछलियों के पेट में लाखों अंडे पल रहे होते हैं

बारिश के मौसम में प्रजनन के कारण मछलियों में कई तरह की बीमारियां भी जन्म लेती हैं

जिन्हें खाने से फूड पॉइजनिंग की समस्याएं भी हो सकती हैं

बारिश के मौसम में   प्रदूषित कचरा नदियों में जाकर मिला है

जिनकी वजह से मछलियां बीमार हो जाती हैं

ऐसे में आप उन मछलियां का सेवन करते है तो आप भी बीमार हो सकते हैं

बारिश के मौसम में बाजार में केमिकल्स वाली मछली मिलती है