सलाम उर्दू भाषा का शब्द है जिसका इस्तेमाल मुस्लिम लोग करते हैं

जैसे हिंदू किसी से मिलते वक्त नमस्ते या हैलो बोलकर ग्रीट करते हैं

वैसे ही मुस्लिम लोग किसी से मिलने पर सलाम कहकर सम्मान देते हैं

किस वक्त या किन लोगों को सलाम नहीं कहना चाहिए, जानिए

अगर कोई शख्स बाथरूम का इस्तेमाल कर रहा हो

उस वक्त किसी को उन्हें सलाम नहीं करना चाहिए

वैसे ही, उस व्यक्ति को भी किसी को सलाम नहीं कहना चाहिए

वजू करते वक्त भी सलाम नहीं कहना चाहिए

यदि कोई शख्स कोई पवित्र किताब जैसे कुरान का पाठ कर रहा हो

तो उस शख्स को या उनको खुद किसी को भी सलाम नहीं कहना चाहिए