कोई भी देश कब कहलाता है विकसित

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हर देश का सपना होता है कि वह विकसित राष्ट्र बने

Image Source: pexels

विकसित देश सिर्फ ऊंची इमारतों, चौड़ी सड़कों से नहीं पहचाने जाते

Image Source: pexels

बल्कि वहां के नागरिकों के जीवन स्तर, शिक्षा, स्वास्थ्य, और समानता से उनकी असली प्रगति मापी जाती है

Image Source: pexels

आइए बताते हैं कि किसी देश को विकसित कहलाने के लिए किन प्रमुख बातों का होना आवश्यक है

Image Source: pexels

देश कि GDP और per capita income उच्च होना चाहिए

Image Source: pexels

साथ ही शिक्षा का उच्च स्तर हो और नागरिक शिक्षित और जागरूक हों

Image Source: pexels

देश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हो हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मिले

Image Source: pexels

इसके अलावा तकनीकी एडवांसमेंट भी विकसित देश की पहचान है

Image Source: pexels

साथ ही विकसित देश में समानता होती है जैसे जाति, धर्म, लिंग या वर्ग के आधार पर भेदभाव नहीं होता है

Image Source: pexels