जेईई परीक्षा कब से शुरू हुई? इससे पहले कौन सी परीक्षा होती थी आइए जानते हैं कि जेईई की परीक्षा कब शुरू हुई जेईई (JEE) परीक्षा की शुरुआत 1960 में हुई थी इससे पहले, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए संस्थान अपनी-अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती थी 1980 में इन सभी परीक्षाओं को मिलाकर एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE बनाई गई 1997 में, JEE को दो भागों में विभाजित किया गया JEE Main और JEE Advanced। JEE Main के माध्यम से NITs, IIITs और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश मिलता है जबकि JEE Advanced के माध्यम से IITs में प्रवेश मिलता है JEE परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा में योग्यता का मूल्यांकन करना है यह परीक्षा हर साल लाखों छात्रों द्वारा दी जाती है