सिगरेट सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होती है

अमेरिकन लंग एसोसिएशन की इसको लेकर एक रिपोर्ट है

जिसमें बताया गया है कि सिगरेट में लगभग 600 तरह की चीजें होती हैं

सिगरेट को जलाने पर 7 हजार केमिकल बनते हैं

इसमें से 69 कैंसर करने वाले केमिकल होते हैं

रिपोर्ट के अनुसार, तंबाकू के धुएं में आर्सेनिक होता है

जिसका इस्तेमाल चूहे के जहर को बनाने में होता है

इसके अलावा सिगरेट के धुएं में एसीटोन होता है

जो नेल पॉलिश रिमूवर में पाया जाता है

सिगरेट के धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड भी निकलती है