असम की लड़कियां कौन-सी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

उत्तर-पूर्व में बसा असम बेहद खूबसूरत पहाड़ी राज्य है

Image Source: pexels

यह राज्य अपनी सुंदरता, शांति और हरे-भरे जंगलों के साथ ट्रेडिशनल कपड़ो के लिए काफी जाना जाता है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि असम की लड़कियां कौन-सी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती हैं

Image Source: pexels

असम की लड़कियां मेखला चादर नाम की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती हैं

Image Source: @sereki.in

असम में मेखला चादर बच्चों से लेकर सभी उम्र की महिलाएं पहनती हैं

Image Source: @sereki.in

मेखला चादर एक ट्रेडिशनल असमिया साड़ी है, जिसमें कपड़े के दो मुख्य टुकड़े होते हैं

Image Source: @sereki.in

इसके पहले टुकड़े को कमर से नीचे की ओर लपेटा जाता है और फिर इसे मोड़कर प्लीट्स में टक किया जाता है, इस टुकड़े को मेखला कहा जाता है

Image Source: @sereki.in

वहीं इस ड्रेस का दुसरा टुकड़ा ऊपरी हिस्सा होता है, जो कपड़े का एक लंबा टुकड़ा होता है

Image Source: @sereki.in

इस दूसरे टुकड़े को चादर कहा जाता है, इसको मेखला के टॉप पर टक किया जाता है, फिर छाती और पीठ के चारों ओर लिपटा होता है

Image Source: @sereki.in