भारत से तनाव के बाद पाकिस्तान में क्या-क्या चीजें हुईं महंगी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव फिलहाल सीजफायर से शांत हुआ है

Image Source: PTI

चलिए, आपको बताते हैं कि भारत से तनाव के बाद पाकिस्तान में क्या-क्या चीजें हुईं महंगी

Image Source: PTI

दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान में चीनी की कीमत काफी ज्यादा हो गई है

Image Source: ABPLIVEAI

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में एक किलो चीनी की कीमत 180 रुपये हो गई है

Image Source: ABPLIVEAI

पाकिस्तान में घी की कीमत 2900 रुपये किलो के आसपास पहुंच चुकी है

Image Source: ABPLIVEAI

इसके अलावा 500 ग्राम शहद की कीमत पाकिस्तान में 550 रुपये से अधिक है

Image Source: ABPLIVEAI

पाकिस्तान में 250 ग्राम नींबू की कीमत 234 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई है

Image Source: PEXELS

दवाओं पर लगे प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान में दवाओं की कीमत भी अधिक हो गई है

Image Source: ABPLIVEAI

इसके अलावा चावल और आटा भी महंगा हुआ है, हालांकि भारत के बाजारों को देखें तो इसका कुछ ज्यादा असर नहीं हुआ है

Image Source: ABPLIVEAI