बुलडोजर बनाने से पहले क्या करती थी JCB?

Published by: एबीपी लाइव

जेसीबी काफी समय से खबरों की सुर्खियों में है

Image Source: freepik

आपको बता दें कि जेसीबी एक कंपनी है जो बुलडोजर का निर्माण करती है

Image Source: freepik

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बुलडोजर बनाने से पहले क्या करती थी JCB?

Image Source: freepik

इस कंपनी की शुरुआत 1945 में हुई थी उस समय कंपनी बुलडोजर नहीं बनाती थी

Image Source: freepik

उस समय कंपनी एग्रीकल्चर के लिए टिपिंग ट्रेलर्स का निर्माण करती थी

Image Source: freepik

अगर हम सरल शब्दों में कहें तो कंपनी बुलडोजर बनाने से पहले ट्राली का निर्माण करती थी

Image Source: freepik

धीरे धीरे JCB ने नए नए सेक्टर में हाथ आजमाना जारी रखा, नए इनोवेशन करती रही

Image Source: freepik

इस तरह ट्राली बनाने वाली JCB कंपनी ने साल 1952 में अपना पहला बैकहो लोडर बना लिया

Image Source: freepik

1952 से लेकर अभी तक जेसीबी ने काफी ग्रोथ किया और आज दुनियाभर में इसके 22 से ज्यादा प्लांट हैं

Image Source: freepik