अंगूर के अलावा किन-किन चीजों से बनती है वाइन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

ज्यादातर सभी जानते हैं कि वाइन अंगूर से बनाई जाती है

Image Source: PEXELS

वाइन को क्रश किए गए अंगूर के फर्मेंटेशन से बनती है,यह प्रोसेस अंगूर के रस में मौजूद नेचुरल यीस्ट के जरिए होती है

Image Source: PEXELS

दुनिया भर में अलग-अलग किस्म के अंगूर उगाए जाते हैं ताकि उनसे बेहतर टेस्ट वाली वाइन बनाई जा सके

Image Source: PEXELS

हालांकि वाइन सिर्फ अंगूर से ही नहीं, बल्कि और भी कई चीजों से बनती है

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि अंगूर के अलावा वाइन किन-किन चीजों से बनती है

Image Source: PEXELS

अंगूर के अलावा वाइन सेब, स्ट्रॉबेरी, चेरी जैसे फलों से बनती है

Image Source: PEXELS

आमतौर पर सेब, स्ट्रॉबेरी, चेरी जैसे फलों से वाइन बनाने के लिए एक्स्ट्रा शुगर मिलानी पड़ती है क्योंकि उनमें नेचुरल शुगर कम होती है

Image Source: PEXELS

​इसके अलावा नाशपाती, ब्लूबेरी और प्लम से भी ‌‌‌ वाइन बनती है

Image Source: PEXELS

इन फलों में टैनिन भी कम होता है जिससे टेस्ट हल्का पड़ जाता है

Image Source: PEXELS