आपने देखा होगा कि चिप्स के पैकेट में हवा भरी होती है

कभी आपने गौर किया है कि ये कौन सी गैस भरी होती है

इस गैस से चिप्स का पैकेट भरा-भरा सा लगता है

ये गैस नाइट्रोजन होती है

चिप्स आदि के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरी होती है

जिससे चिप्स टूटते नहीं है

जिससे ट्रांसपोर्टेशन में आसानी होती है

नाइट्रोजन से ज्यादा लंबे समय तक चिप्स क्रिस्पी बने रहते है

इस गैस से बैकटीरिया वगैरह पैदा होने का खतरा कम रहता है

लोग कहते हैं कि गैस इसलिए भरी होती है, जिससे चिप्स ज्यादा दिख सके