जकात अदा करना आपने इस शब्द को तो सुना ही होगा

क्या होता है जकात और क्या है इसका इस्लाम से कनेक्शन?

रमजान के महीने में रोजा, नमाज, जकात और फितरा जरूर देते हैं

जकात का अर्थ एक प्रकार का दान ही होता है

इस महीने में ज्यादातर मुस्लिम परिवार जकात जरूर देते हैं

वे अपनी सालाना आमदनी से बचत करते हैं

जिसका 2.5 फीसदी हिस्सा दान किया जाता है

इसमें परिवार के सभी लोग जो पैसे कमाते हैं उन्हें भी रकम देनी होती हैं

इन पैसों को किसी गरीब या जरूरतमंद को दे दिया जाता है

इस तरह दिए गए दान को ही जकात कहा जाता है