दुनिया की सबसे महंगी डॉल कौन सी है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Social Media/X

दुन‍िया भर में कई डॉल ऐसी है जो काफी महंगी बिकती है

Image Source: Social Media/X

फिलहाल दुन‍िया भर लाबूबू डॉल का ट्रेंड चल रहा है जो बहुत महंगी बताई जाती है

Image Source: Social Media/X

ऐसे में चल‍िए आज हम आपको बताते हैं क‍ि दुनिया की सबसे महंगी डॉल कौन सी है?

Image Source: Social Media/X

दुनिया की सबसे महंगी डॉल एक दुर्लभ लाबूबू गुड़िया है जो 10,500 डॉलर यानी 9.15 लाख रुपये में बिकी है

Image Source: Social Media/X

जिससे यह बिकने वाली अब तक की सबसे महंगी लाबूबू गुड़िया बन गई है

Image Source: Social Media/X

भूरे रंग की यह डॉल वैन्स स्ट्रीटवियर और द मॉन्स्टर्स लिखी नीली और नारंगी टोपी पहने हुए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ईबे पर बिकी

Image Source: Social Media/X

इस डॉल की खास बात यह है कि रिलीज के समय यह गुड़िया 7,400 रुपये की कीमत पर बिक रही थी

Image Source: Social Media/X

वहीं ऑनलाइन लाबूबू ट्रेंड चलने के बाद यही गुड़िया अब 9.15 लाख रुपये में बिक रही है

Image Source: Social Media/X

जिसका मतलब है कि‍ ऑनलाइन ट्रेंड में आने के बाद इसकी कीमत मूल कीमत से 125 गुना ज्यादा हो गई

Image Source: Social Media/X