पिटबुल दुनिया का सबसे खतरनाक कुत्ता है

ये आक्रामक रवैये के लिए भी जाने जाते हैं

दुनिया के 41 देशों में इसे रखने पर प्रतिबंध है

यानी आप इन देशों में पिटबुल को नहीं पाल सकते हैं

पिटबुल अन्य कुत्तों से ज्यादा अनियंत्रित होते हैं

इसलिए भारत में पिटबुल पालने के कुछ नियम भी हैं

आपको पिटबुल पालने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा

ऐसा नहीं करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है

अगर पालतू कुत्ते के हमले से किसी व्यक्ति की मौत होती है

तो मालिक को IPC की धारा 304ए के तहत जेल भी जाना पड़ सकता है