कार या बाइक कोई भी चलाता है तो उसके माइलेज को देखता है

पर क्या कभी आपने सोचा की हवाई जहाज का माइलेज कितना होता है

हवाई जहाज में एक किलोमीटर के लिए 2.6 लीटर फ्यूल की खपत होती है

रिपोर्ट के अनुसार एक घंटे में हवाई जहाज में 2400 लीटर फ्यूल की खपत होती है

2400 लीटर के फ्यूल में 900 किलोमीटर की दूरी तय करती है

हवाई जहाज में एक खास फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है

इस फ्यूल को एविएशन केरोसिन या QAV नाम से जाना जाता है

इस फ्यूल की कीमत दिल्ली में लगभग 107 रुपये प्रति लीटर है

वहीं ये फ्यूल कोलकाता में 107.38 रुपये प्रति लीटर है

मुंबई में इस फ्यूल की कीमत लगभग 98.12 रुपये है.