रोज गोल्ड गुलाबी रंग का सोना होता है

इसे गुलाबी सोना या लाल सोना भी कहा जाता है

इसके उलट नेचुरल गोल्ड पीले या गोल्डन रंग का होता है

रोज गोल्ड काफी सुंदर गहने बना कर बेचा जा रहा है

रोज गोल्ड को प्यार और प्रेम के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है

सोने और तांबे की धातु से मिलकर रोज गोल्ड तैयार किया जाता है

नॉर्मल गोल्ड सोने और इस्पात से मिलकर बनता है

यह सोने का प्राकृतिक रंग होता है

जो पुरानी परंपराओं के अनुसार प्रिय और मूल्यवान माना जाता है

विशेष रूप से गहनों और मुद्राओं के रूप में नॉर्मल गोल्ड का उपयोग होता है