आप बाथरूम और वाशरूम को एक ही समझते हैं?

आइए जानते हैं दोनों शब्दों में क्या अंतर है

बाथरूम  शब्द का इस्तेमाल रेसिडेंशियल होता है

क्योंकि इसमें नहाने से लेकर टॉयलेट तक की सुविधाएं होती है

इसमें टॉयलेट सीट और सिंक के साथ बाल्टी और बाथटब भी होता है

वैसे कुछ लोग इसे सेपरेट भी रखते हैं

वॉशरूम में सिंक और टॉयलेट सीट दोनों ही होते हैं

हालांकि इसमें कांच के लिए भी जगह दी जाती है

लेकिन यहां नहाने के बाद कपड़े बदलने की जगह नहीं होती है

ये ज्यादातर मॉल्स , सिनेमा घर और ऑफिस में होते हैं.