हम सब नहाने और हाथ धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते है

आज तक आपने कितना महंगा साबुन खरीदा है

आज एक ऐसे साबुन के बारे में बताएंगे जिसका दाम सुनकर हैरान हो जाएंगे

इस अनोखे साबुन का नाम खान अल सबैन है

इस साबुन को उत्तरी लेबनान के त्रिपोल में बनाया जाता है

साबुन को हीरे और सोने से बनाया जाता है

जिसकी कीमत 2800 डॉलर है

भारतीय रुपये के हिसाब से 2 लाख 7 हजार 800 रुपए है

इस साबुन को 15 वीं शताब्दी से बनाया जा रहा है

हालांकि ये साबुन यूएई के कुछ ही दुकानों में ही बेचे जाते हैं.