क्या है 'रियासत-ए-तैयबा', जिसका पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने किया जिक्र

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @thepakdaily

हाल ही में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने रियासत-ए-तैयबा का जिक्र किया है

Image Source: @thepakdaily

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने ओवरसीज पाकिस्तान कन्वेंशन में रियासत-ए-मदीना की तर्ज पर नया पाकिस्तान बनाने की बात कही

Image Source: @pak_army_official_account

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो कलमा के आधार पर स्थापित हुआ है

Image Source: @moneycontrol_hindi

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तान को इस्लामी कल्याणकारी राष्ट्र बनाने की बात कही

Image Source: @pak_army_official_account

ऐसे में आइए जानते हैं कि रियासत-ए-तैयबा क्या है, जिसका जिक्र पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने किया

Image Source: @dailymagazinepk

रियासत-ए-तैयबा की स्थापना पैगंबर मुहम्मद ने 622 ईस्वी में मदीना शहर में की थी

Image Source: pexels

मदीना में पैगंबर मुहम्मद ने रियासत-ए-मदीना संविधान तैयार किया, जिसे साहिफा मदीना भी कहा जाता है

Image Source: pexels

रियासत-ए-मदीना विभिन्न समुदायों में धर्मों के अधिकारों और कर्तव्यों की बात करता है, जो मदीना में रहते हैं

Image Source: pexels

इसे मदीना राज्य या मदीना के संविधान के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: pexels