निकाह के बदले पाकिस्तानी मौलवी से क्या मांग रहीं राखी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

राखी सांवत फिर एक बार अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं

Image Source: PTI

चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तानी मौलाना से शादी करने के लिए क्या मांग की है

Image Source: SOCIAL MEDIA

राखी सावंत ने पहले ही दो शादियां कर रखी हैं और तीसरी बार निकाह के लिए तैयार हैं

Image Source: SOCIAL MEDIA

राखी ने कहा कि अगर मुफ्ती उनसे शादी करना चाहते हैं तो उनको 6 से 7 करोड़ रुपये का कर्ज उतारना होगा

Image Source: @rakhisawant2511

मुफ्ती ने राखी की इस डिमांड को स्वीकार कर लिया है वो कर्ज उतारने के लिए तैयार हैं

Image Source: @rakhisawant2511

इसके अलावा राखी ने शादी के सवाल पर मुफ्ती से उनके उम्र के बारे में पूछा था

Image Source: SOCIAL MEDIA

राखी ने मेहर के तौर पर मुफ्ती से एक खास मांग की है राखी चाहतीं हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति हो जाए

Image Source: @rakhisawant2511

राखी ने कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए खुद को बलिदान करने के लिए तैयार हैं

Image Source: @rakhisawant2511

इसके अलावा उन्होंने मुफ्ती से जिम जाकर डोडी खान की तरह बॉडी और सिक्स पैक ऐब्स बनाने की डिमांड की है

Image Source: @rakhisawant2511