क्या होती है पोलर नाइट

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

पोलर नाइट एक नेचुरल घटना है

Image Source: Pexels

पोलर नाइट नॉर्थ और साउथ दोनों ध्रुवों पर देखी जाती है

Image Source: Pexels

दोनों पोल सूर्य की तरफ 6-6 महीने के लिए झुकते हैं, जिससे 24 घंटे से ज्यादा के दिन और रात होते हैं

Image Source: Pexels

इन लंबी रातों में कभी-कभी चमकीला आसमान दिखता है, जिसको देखने के लिए लोग पूरी दुनिया से पहुंचते हैं

Image Source: Pexels

जब नॉर्थ पोल सूर्य की तरफ झुकता है तो साउथ पोल पर पोलर नाइट होती है और जब साउथ की तरफ झूकता है तो नोर्थ पोल पर पोलर नाइट होती है

Image Source: Pexels

नॉर्थ और साउथ दोनों पोलों पर जब अधिक ठंड पड़ने लगती है तब इसको देखा जाता है

Image Source: Pexels

आर्कटिक पोल पर सबसे लंबी पोलर नाइट 25 सितंबर से 17 मार्च तक रहती है

Image Source: Pexels

अमेरिका में 76 डिग्री लैटिट्यूड पर तीन महीने तक पोलर नाइट चलती है

Image Source: Pexels

पोलर नाइट के समय जो चमकदार रोशनियों का पैटर्न आसमान में दिखता है उसे ऑरोरा कहते हैं

Image Source: Pexels