मुतंजन क्या है, जिसे लेकर पागल थे मुगल बादशाह

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abp live ai

ईरान से लेकर हिंदुस्तान तक कई सुल्तान, मुगल बादशाह और नवाब मुतंजन के दीवाने रहे हैं

Image Source: abp live ai

मुतंजन 16वीं सदी में ईरानी सफाविद साम्राज्य के राजा अब्बास महान का पसंदीदा भी माना जाता है

Image Source: abp live ai

मुतंजन शब्द फारसी और अरबी शब्द मुतज्जन से आया है, जिसका मतलब कड़ाही में तला हुआ है

Image Source: pexels

16 वीं शताब्दी में अबुल फजल ने अपने लेख में शाही व्यंजनों के बारे में बताया है

Image Source: pexels

ऐसे में उस लेख में अबुल फजल ने मुतंजन के बारे में भी जिक्र किया, जो कि एक शाही रेसिपी है

Image Source: pexels

लोकप्रिय रूप में यह माना जाता है कि मुतंजन मध्य पूर्वी मूल का एक व्यंजन है

Image Source: pexels

इसे बनाने के लिए केसर और मसालों की खुशबू, घी में तले हुए काजू और बादाम इस्तेमाल किए जाते हैं

Image Source: pexels

मुतंजन को बनाने के लिए केसर रंग के चावल, किशमिश, मखाने, खोये के टुकड़ों और चांदी के वर्क की परत का भी इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: pexels

मुतंजन को मुगल बादशाह और लखनऊ के नवाबों के घर में सबसे ज्यादा बनाया जाता था

Image Source: abp live ai