आज के समय में बड़ी-बड़ी इमारतों में लिफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है

पर क्या आप जानते हैं कि लिफ्ट को हिंदी में क्या कहते हैं

लिफ्ट को हिंदी में यानस्वरूप यंत्र कहते हैं

यह एक ऊर्ध्वाधर परिवहन वाहन होता है

जिससे लोग एक इमारत के अलग-अलग फ्लोर्स में आसानी से जा सके

लिफ्ट की मदद से अब चीजों को बड़ी ही आसानी से ले जाया जा सकता है

लिफ्ट कई प्रकार होते हैं जैसे फ्रेट लिफ्ट और बोट लिफ्ट होते हैं

इसके साथ ही स्टेज लिफ्ट, साइडवॉक लिफ्ट और डम्ब वेटर है

पहली लिफ्ट 1780 में फ्रांस के राजा लुइस ने अपनी महरानी के लिए बनवाई थी

जिसको “flying chair” के नाम से जाना जाता था.