हर दूसरे देश के बीच एक सीमा रेखा होती है

जिसे आम भाषा में बॉर्डर कहते है

कई बार आपने सीजफायर का उल्लंघन ऐसी बाते सुनी होंगी

किसी युद्ध में उलझे पक्षों में समझौते से विराम को सीजफायर कहते है

इसमें दोनों देश किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई नहीं करने का वादा करते है

ये एक औपचारिक संधि मानी जाती है

इस तरह की संधि में किसी भी तरह के कागजी समझौता नहीं होता

दोनों देश बिना किसी हस्ताक्षर के आपसी सहमति से सीजफायर लागू करते है

इस समझौते के बाद किसी भी पक्ष द्वारा आक्रामक कार्रवाई होती है तो उसे सीजफायर का उल्लंघन कहते है

ऐसे में दोनों सेनाओं की भिड़ंत वाली जगह को वास्तविक सरहद बना दिया जाता है