ट्रेवल करने का सबसे आसान जरिए हवाई जहाज है

लोग इसमें सफर करके एक जगह से दूसरी जगह जल्दी पहुंच सकते है

प्लेन में एक ब्लैक बॉक्स लगा होता है, क्या होता है

ब्लैक बॉक्स को 'फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर' भी कहा जाता है

यह डिवाइस है जो उड़ान के दौरान विमान से जुड़ा डेटा इकठ्ठा करता है

एक प्लेन में दो ब्लैक बॉक्स लगे होते हैं

ये विमान के आगे और पीछे स्थित होते हैं

यह ब्लैक बॉक्स टिकाऊ धातु से बना होता है

11,000°C तक का उच्चतम तापमान को यह सहन कर सकता है

यह बॉक्स खोने के 30 दिनों तक बिना बिजली के काम करता है और तरंगें भेजता रहता है