फैशन के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं, उसी में से एक टैंनिंग भी है

धूप में नहाने के फायदा भले ही न हो, लेकिन इससे स्कीन का रंग बदलता है

वैसे तो कई लोग अपने शरीर पर टैनिंग के लिए तरह-तरह के क्रीम लगाते हैं

लेकिन इनमें से ही कुछ लोग अपने शरीर पर क्रीम की जगह बियर का इस्तेमाल करते हैं

माना जाता है कि बियर से नहा कर धूप में बैठने से शरीर पर जल्द ही टैनिंग हो जाती है

पानी में बियर मिलाकर नहाने और उसके बाद धूप में जाने के शरीर को सुखाया जाता है

लेकिन कई स्कीन एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरह के टैनिंग से त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाता है

स्कीन एक्सपर्ट का कहना है कि टैनिंग के लिए सनस्क्रीन लगाना अच्छा है अल्कोहल नहीं

एल्कोहल स्कीन से नेचुरल तेल और नमी बाहर निकाल देता है, जिसके लिए इसे अच्छा नहीं माना जाता

स्कीन पर डायरेक्ट बियर का इस्तेमाल करने से स्कीन की संवेदनशीलता बढ़ जाती है