घर के टॉयलेट में फ्रेश होने के बाद जब फ्लश करते है

तो अपशिष्ट टॉयलेट की पाइप लाइंस की मदद से चली जाती है

जो आगे जाकर किसी सीवर में जमा होती है

पर विमान के टॉयलेट में क्या होता है, कैसे करते है फ्लश?

प्लेन के टॉयलेट को फ्लश करने पर एक तेज आवाज आती है

उस वक्त इतनी तेज सक्शन होता है कि लोग सोचते हैं

यदि वे सीट पर बैठकर फ्लश करेंगे तो शायद वो भी बाहर खिंच जाएंगे

बल्कि ऐसा कुछ भी नहीं होता, यह सारी बातें गलत और फैलाई हुई है

टॉयलेट सीट का डिजाइन और इंसान के शरीर का डिजाइन बहुत अलग है

प्लेन के टॉयलेट में फ्लश के लिए पानी के बजाय तेज वैक्यूम सिस्टम का इस्तेमाल होता है