यात्रियों को सफर करने के लिए प्लेन सबसे सुविधाजनक है

प्लेन से आप जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंच जाते है

कई बार मौसम खराब होता है तो प्लेन पर बारिश और बिजली भी गिर जाती है

जानिए अगर किसी चलते प्लेन पर बिजली गिरती है तो क्या होता है

उड़ते प्लेन पर बिजली गिरने से कोई नुकसान नहीं होता

जब भी हवाई जहाज पर बिजली गिरती है तो वो प्लेन की ऊपरी सतह से गुजर जाती है

हालांकि, बिजली गिरते समय प्लेन को झटके जरूर लगते हैं

लेकिन उसके अंदर बैठे यात्रियों पर इससे कोई खतरा नहीं होता है

इसलिए क्योंकि प्लेन का फ्यूल टैंक और इलेक्ट्रिक डिवाइस बहुत ही सेफ जगह प्लेस होता है

आजकल ऐसे प्लेन बनने लगे हैं जिस पर बिजली गिरने पर यात्रियों को इसकी भनक भी नहीं लगती

Thanks for Reading. UP NEXT

बड़े नेताओं का खाना कैसे होता है चेक?

View next story