पृथ्वी को कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा है

इनमें से ही एक आपदा पृथ्वी के ऐस्टरॉइड से टकराना भी है

इस आपदा से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं

पृथ्वी के ऐस्टरॉइड से टकराने की घटना होती रहती है

नासा के मुताबिक 37 हजार साल में एक बार ऐस्टरॉइड का सामना करती है

यह ऐस्टरॉइड ऐसे होते हैं जिससे पृथ्वी पर जीवन खत्म हो सकता है

पृथ्वी से 1 किमी से ज्यादा व्यास के ऐस्टरॉइड के टकराने से तबाही हो सकती है

इससे भयानक भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी आ सकती है

जिससे कई करोड़ लोगों की जिंदगी खत्म हो जाएगी

इनके टक्कर से कई सालों तक पृथ्वी अंधेरे में जा सकती है.