खाने के पैकेट पर येलो साइन है तो इसका क्या मतलब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आपने अक्सर खाने-पीने की हर पैकेट बंद चीज पर एक खास तरह साइन बना देखा होगा

Image Source: pexels

लोग पैकेट पर बने साइन को पैकेजिंग को खूबसूरत बनाने का तरीका समझते हैं, लेकिन इन साइन का मतलब होता है

Image Source: pexels

दरअसल खाने के पैकेट पर बने साइन से पता चलता है कि पैकेट के अंदर बंद खाने वाली चीज वेज है या नॉन वेज

Image Source: pexels

इसके अलावा यह भी पता चलता है कि पैकेट में किस तरह का केमिकल और कितना केमिकल मिला है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि खाने के पैकेट पर येलो साइन है तो इसका क्या मतलब होता है

Image Source: pexels

अगर खाने के पैकेट पर येलो साइन है तो मतलब है कि उसमें अंडा मिला हुआ है

Image Source: pexels

पैकेट बंद खाने में येलो साइन एक तरह से एगिटेरियन प्रोडक्ट साइन है

Image Source: pexels

इसके साथ ही खाने के पैकेट पर येलो साइन के अलावा और भी कई तरह के साइन होते हैं, जिनका अपना अलग मतलब होता है

Image Source: pexels

अगर आप भी किसी तरह का पैकेट बंद खाने का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उससे पहले साइन को जरूर चेक कर लें

Image Source: pexels