एक ना एक दिन हर इंसान को मरना ही है

मरने से पहले इंसान को बहुत कुछ महसूस होती है

आइए जानते हैं मरने से पहले इंसान को क्या क्या महसूस होता है

मरने के समय इंसान के दिमाग से कई सारे केमिकल रिलीज होते हैं

इन केमिकल में एंडोर्फिन भी शामिल होता है

यह केमिकल इंसान की भावनाओं को उत्तेजित करता है

मौत के करीब आने पर शरीर में स्ट्रेस भी बढ़ता है

मरने से कुछ दिनों पहले से ही इंसान को कमजोरी महसूस होने लगती है

साथ में नींद में कमी भी आने लगती है

हर व्यक्ति मौत के समय में अलग अलग महसूस करते हैं.