सभी नवजात शिशु अक्सर रोते हैं और चिड़चिड़े हो जाते हैं

जन्म के पहले 6 हफ्तों तक शिशु का दिन में 2 से 3 घंटे रोना सामान्य बात है

पहले 3 महीनों के दौरान वो सबसे ज्यादा रोते हैं

कुछ बच्चे दूसरों की तुलना में बहुत ज्यादा रोते हैं

अगर एक बच्चा दिन में 3 से ज्यादा घंटे तक रोता है

तो ये कोलिक होने के लक्षण हो सकते है

आमतौर पर ये तब शुरू होता है जब बच्चा 2 से 5 हफ्ते का होता है

कोलिक में नवजात शिशु को पेट में दर्द की समस्या होती है

ऐसे में आप शिशु को ग्राइप वॉटर देकर पेट दर्द से राहत दिला सकते है

बड़े होने के बाद बच्चे कोलिक से उबर जाते हैं