हुंजा जाति के लोग क्या खाते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Social Media/X

हुंजा जाति के लोग पाकिस्तान के किलगिट-बलिस्तान क्षेत्र में रहते हैं

Image Source: Social Media/X

किलगिट-बलिस्तान के काराकोरम की पहाड़ियों में बसे इस समुदाय के लोग पूरी दुनिया में लंबी आयु के लिए जाने जाते हैं

Image Source: Social Media/X

वहीं हुंजा जाति के लोग सिकंदर महान की सेना के वंशज माने जाते हैं

Image Source: Social Media/X

इस जात‍ि के लोग शुद्ध जीवनशैली, खानपान और शांत वातावरण के कारण काफी स्वस्थ रहते हैं

Image Source: Social Media/X

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि हुंजा जाति के लोग क्या खाते हैं?

Image Source: Social Media/X

हुंजा जाति के लोग आमतौर पर 12 महीने में 12 तरह का खाना खाते हैं

Image Source: Social Media/X

इसके अलावा यह लोग स‍िर्फ वहीं खाना खाते हैं जिसकी पैदावार ये खुद करते हैं

Image Source: Social Media/X

जाति के लोग जो दूध, फल, मक्खन खाते हैं वह सब प्‍योर होता है इनके खतों में खेत में पेस्टिसाइड स्प्रे बैन है

Image Source: Social Media/X

हुंजा जाति के लोग खास तौर पर जौ, बाजरा, कुट्टू और गेहूं खाते हैं, इनके अलावा आलू, मटर, गाजर, शलजम जैसी चीजें भी ये बहुत खाते हैं

Image Source: Social Media/X