आखिर कैसे बना था हिजबुल्लाह?

हिज्बुल्लाह एक लेबनानी शिया राजनीतिक दल और सशस्त्र समूह है

अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों में ने हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है

जिसकी स्थापना 1982 में हुई थी

हिज्बुल्लाह की स्थापना लेबनान के गृहयुद्ध के दौरान की गई थी

इसकी स्थापना ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने की थी

हिज्बुल्लाह को बनाने का मकसद ईरान में इस्लाम को आगे बढ़ाना था

इसके अलावा इसका मकसद इजरायली सेना को टक्कर देना था

आज हिज्बुल्लाह कई हद तक लेबनान की सरकार को कंट्रोल करता हैं

इस दल की लेबनान की संसद में सीटें भी है