यूपी के अलावा किन राज्यों में है वक्फ बोर्ड की जमीन? ये हैं आंकड़े

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

वक्फ बोर्ड एक इस्लामी कानून है

Image Source: PTI

इस कानून के तहत मुस्लिम लोग अपनी संपत्ति दान करते हैं जिसकी कोई और यूज या बेचा-खरीदा नहीं जा सकता

Image Source: PTI

वक्फ के पास जो संपत्ति आती है उसे वो अल्लाह की मान लेते हैं

Image Source: PTI

हालांकि हाल ही में इस कानून में कुछ संशोधन होने के लिए फैसला लिया जा रहा है

Image Source: PTI

ऐसे में आइए जानते हैं कि वक्फ बोर्ड के पास यूपी के अलावा किन राज्यों में जमीने हैं

दरअसल वक्फ बोर्ड के पास तकरीबन 9 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन है

Image Source: PTI

हालांकि यूपी के अलावा वेस्ट बंगाल में वक्फ के पास 80,480 संपत्तियां हैं

Image Source: PTI

पंजाब में लगभग 75,965 संपत्तियां वक्फ के पास है

Image Source: PTI

तो वहीं वक्फ बोर्ड के पास तमिल नाडु में 66,092, गुजरात में 39940 और केरेला में 53282 संपत्तिया हैं

Image Source: PTI