पुतिन ने बाघ, भालू और व्हेल को क्यों मारी थी गोली?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

हाल ही में बताया गया है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत दौरे पर आएंगे

Image Source: PTI

पुतिन भारत में रूस और यूक्रेन वॉर के बाद पहली बार आ रहे हैं

Image Source: PTI

हालांकि इस यात्रा में पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के बीच यूक्रेन वॉर के अलावा और भी मुद्दों पर बात होगी

Image Source: PTI

ऐसे में पुतिन के बारे में कुछ बातें जानते हैं. पुतिन ने बाघ, भालू और व्हेल को गोली मारी थी.

Image Source: PTI

दरअसल पुतिन ने एक क्रू को बाघ के हमले से बचाया था

Image Source: PTI

पुतिन साइबेरिया के उसुरी रिजर्व यह देखने गए थे कि रिसर्चर जानवरों की निगरानी कैसे करते हैं

Image Source: PTI

इस दौरान एक बड़े साइबेरियाई बाघ ने उनके पास के एक कैमरा क्रू पर हमला कर दिया था, जिसके बाद पुतिन ने उन्हें बचाया

Image Source: PTI

तो वहीं पुतिन ने एक बार लुप्तप्राय ग्रे व्हेल को क्रॉसबो को भी मारा था

Image Source: PTI

इसके अलावा पुतिन ने साइंस का नाम लेकर एक बार भालू को भी शूट किया था

Image Source: PTI