बारिश में जरूर घूमें दिल्ली की ये 5 जगहें

बारिश के मौसम में दिल्ली नई दुल्हन की तरह सजी लगती है

बारिश की पहली बूंद ही दिल्ली का नजारा बदल देती है

धूल से भरे शहर को बारिश नया जीवन दे देती है

अगर आप भी दिल्ली में बारिश का इस मौसम का आनंद लेना चाहते हैं ये 5 जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं

बारिश में भीगता इंडिया गेट और उसके आस-पास की हरियाली एक रोमांटिक माहौल बना देती है

हरियाली शांत वातावरण और बारिश की फुहारें लोधी गार्डन मानसून में फोटोग्राफी और सैर के लिए बेहतरीन है

हौज खास विलेज झील के किनारे बैठकर बारिश को निहारना एक बेहतरीन सुकून है

मजनू का टीला तिब्बती गलियों में गरमा-गरम मोमोज और थुपका के साथ बारिश का मजा ही कुछ और होता है

कनॉट प्लेस ऐतिहासिक वास्तुकला ब्रांडेड स्टोर्स और हल्की बारिश के बीच की गई शॉपिंग बारिश को यादगार बना देती है