इससे महंगी सब्जियां पूरी दुनिया में नहीं मिलतीं दुनिया में कई तरह की सब्जियां मिलती हैं कई ऐसी सब्जियां हैं, जिसकी कीमत में आप दो तोले सोना खरीद सकते हैं आइए आज हम आपके बताते हैं दुनिया की सबसे महंगी सब्जी के बारे में ला बोनोटे आलू- यह आलू फ्रांस में मिलते हैं इस आलू की कीमत एक लाख रुपये किलो है मत्सुटेक मशरूम- यह एक जापानी मशरूम है इसकी कीमत लगभग 73 हजार रुपये किलो है हॉप शूट - इसका इस्तेमाल बीयर बनाने में किया जाता है इसकी कीमत करीब 72 हजार रुपये किलो है