पाकिस्तानी रुपये से कितनी कीमती है भारतीय करेंसी?

Published by: एबीपी लाइव

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय काफी खस्ताहाल है

रमजान के मौके पर आटा से लेकर बाकी सामानों के दाम आकाश में पहुंच गए हैं

पाकिस्तान में आम लोगों के लिए आटा लेना भी काफी मुश्किल वाला काम हो गया है

चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तानी रुपये से कितनी कीमती है भारतीय करेंसी

भारतीय 1 रुपये की वैल्यू 3.21 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है

दोनों देशों के करेंसी की वैल्यू समय समय पर कम और ज्यादा होती रहती है

पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति के हिसाब से बदलती रहती है

अगर पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू डॉलर से करें तो 1 USD के बदले आपको 279.91 पाकिस्तानी रुपये मिलेगा

भारत की करेंसी सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं एशिया के कई देशों से अधिक मजबूत है

Image Source: pixabay