आज ही के दिन, पहली बार इस महिला ने भरी थी अंतरिक्ष की उड़ान

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: social media

16 जून की तारीख पर इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं

Image Source: social media

इनमें सबसे महत्वपूर्ण घटना छह दशक से ज्यादा पुरानी है

Image Source: social media

ऐसे में चलिए जानते हैं कि 16 जून को पहली बार किस महिला ने भरी थी अंतरिक्ष की उड़ान

Image Source: social media

इस दिन रूस की एक महिला ने पहली बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी

Image Source: social media

रूस की 26 वर्षीय महिला का नाम लेफ्टिनेंट वैलेनटीना तेरेशकोवा था

Image Source: social media

उन्होंने रूस की राजधानी मॉस्को से 16 जून 1963 को अंतरिक्ष यान - वोस्तोक 6 में सवार होकर अंतरिक्ष की ओर अपना सफर शुरू किया था

Image Source: social media

दुनिया में किसी भी महिला की यह अंतरिक्ष के लिए पहली उड़ान थी

Image Source: social media

उन्होंने 71 घंटे अंतरिक्ष में बिताए और पृथ्वी की 48 परिक्रमाएँ की

Image Source: social media

टेरेश्कोवा एक पैराशूटिस्ट थीं और उन्हें बिना किसी पूर्व अनुभव के इस मिशन के लिए चुना गया था

Image Source: social media