ट्रेन के इंजन में क्यों लगा होता है व्हील वाला स्टियरिंग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

ट्रेन के इंजन में व्हील वाला स्टियरिंग लगा हुआ होता है

Image Source: PTI

लेकिन इसका उपयोग कार या ट्रक की तरह नहीं होता यह ट्रेन को मोड़ने के लिए इस्तेमाल नहीं होता

Image Source: PTI

चलिए आपको बताते हैं कि ट्रेन के इंजन में क्यों लगा होता है व्हील वाला स्टियरिंग

Image Source: PTI

ट्रेन के इंजन में व्हील वाला स्टियरिंग लगाने के पीछे कुछ दूसरा उद्देश्य होता है

Image Source: PTI

ट्रेन में लगा व्हील वाला स्टियरिंग असल में ट्रेन की स्पीड़ को घटाने या बढ़ाने के काम आता है

Image Source: PTI

इसको रेलवे की भाषा में टैपिंग कहते हैं अब यह धीरे धीरे बंद होता जा रहा है

Image Source: PTI

आजकल ज्यादातर ट्रेन इलेक्ट्रिक हो चुके हैं अब उनकी स्पीड़ वोल्टेज पर निर्भर हो गया है

Image Source: PTI

अगर ट्रेन में वोल्टेज बढ़ता है तो ट्रेन की स्पीड भी बढ़ती चली जाती है

Image Source: PTI

पहले यही काम पहले ट्रेन के इंजन में व्हील वाला स्टियरिंग करता था

Image Source: PTI