पाकिस्तान से क्यों मिलता है तुर्किए का झंडा



पाकिस्तान और तुर्किए के बीच अच्छी दोस्ती है



पाकिस्तान और तुर्किए दोनों देश ही इस्लामिक देश हैं



तुर्किए और पाकिस्तान रक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर डील कर रहे हैं



आपने गौर किया होगा कि तुर्किए और पाकिस्तान के झंडे में समानता दिखती है



पाकिस्तान के झंडे को अमीर अलदीन कदवाई ने डिजाइन किया था



तुर्किए ने अपने झंडे में चांद तारे ओटोमन एम्पायर से लिए थे



पाकिस्तान जब आजाद हो रहा था, तब उसका उद्देश्य मुस्लिम देश के रूप में स्थापित होना था



पाकिस्तान ने मुगल साम्राज्य और तुर्किए देश से प्रभावित होकर अपने झंडे को तैयार किया था



वर्तमान में तुर्किए और पाकिस्तान के झंडे में सिर्फ कलर का अंतर समझ आता है