तुर्किए में क्यों आते हैं खतरनाक और बड़े भूकंप?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@मुरोक्रिप्टो

23 अप्रैल को तुर्किए में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं

Image Source: x/@OYE_ABDULLAHH

इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है

Image Source: x@OYE_ABDULLAHH

तुर्किए में आए भूकंप का सेंटर पॉइंट इस्तांबुल बताया जा रहा है

Image Source: x/@रियलडॉनपैरूडी

साथ ही बता दें कि यह भूकंप जमीन से करीब 10 मीटर की गहराई से आया था

Image Source: freepik

तो वहीं इस भूकंप का असर बुल्गारिया, ग्रीस और रोमानिया जैसे देशों में महसूस किया गया है

Image Source: freepik

ऐसे में चलिए जानते हैं कि तुर्किए में खतरनाक और बड़े भूकंप क्यों आते हैं

Image Source: freepik

दरअसल यह देश तीन जीयोलोजिक वन्डर्स के बीच में है

Image Source: freepik

यह तीन जीयोलोजिक वन्डर्स अनातोलियन, अरब और यूरेशियन हैं

Image Source: freepik

यह तीनों जीयोलोजिक वन्डर्स लगातार एक दूसरे के साथ स्लाइड होते रहते हैं

Image Source: freepik