अमरूद के ताजे पत्तों को दांत में चबाने से दर्द में राहत मिलती है

दांत में लौंग रखने से दर्द कम होता है

गर्म पानी में नमक मिलाकर उससे सिकाई करने से भी दर्द में आराम मिलता है

प्याज का टुकड़ा दांत के पास रखने से दर्द दूर होता है

हींग का पेस्ट बनाकर उसे दांत पर लगाने से भी आराम मिल सकता है

दांत के दर्द में ठंडा दूध पीना भी लाभकारी होता है

नीबू के रस में हल्का-सा नमक मिलाकर दांत में सिकाई करना भी फायदेमंद होता है

घर में मौजूद धनिया के बीजों को पीसकर उसे दांत की जगह पर रखने से दर्द में राहत मिल सकती है

दांत के दर्द में बर्फ का टुकड़ा मुंह में रखने से भी दर्द में कमी आ सकती है

रात को सोते समय दांत के दर्द वाले हिस्से पर ताजे नींबू के टुकड़े रखने से सुबह तक दर्द में अंतर आ सकता है